[ad_1]
विदिशा5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विदिशा में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अपराधी आए दिन अपराध को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में देखने को मिला जब अपराधियों ने इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सूने आवास में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
विदिशा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने बाला रघुवंशी परिवार पिछले एक सप्ताह से अपने गांव गया हुआ था। रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण बहु को लेने के लिए उनके भाई आए हुए थे, जब गांव से बहु अपने भाई के साथ विदिशा के घर पहुंची तो उनके होश उड़ गए। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर सहित नगद रुपए गायब थे। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर जांच में जुट गई। एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची और चोरों की तलाश जुट गई। परिजनों ने बताया कि चोर ऊपरी मंजिल से घुसे थे। मकान के ऊपरी हिस्से में चोरों ने जालियों को तोड़ा। इसके बाद चोरों ने लगभग 45 तोला से ज्यादा सोना और आधा किलो चांदी के साथ लगभग सवा लाख रुपये नगदी घर से चोरी की है ।
सीएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि इंद्रप्रस्थ में रहने वाले रघुवंशी परिवार के यहां चोरों ने चोरी की घटना हुई है। रघुवंशी परिवार 22 तारीख से अपने गांव गया था, जब उन्होंने अपने घर पर आकर देखा तो पता चला की चोरी हो गई है। रघुवंशी परिवार अहमदपुर गांव का रहने वाला है। 6 महीने पहले ही इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने के लिए आए हुए हैं अभी उनके घर पर फर्नीचर का काम चल रहा है। जब बह अपने भाई के साथ घर पहुंची तो चोरी का पता चला घर का समान बिखरा पड़ा था जिसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

[ad_2]
Source link



