Home मध्यप्रदेश Road accident near Sahasna Banjari | यात्री बस और मैजिक वाहन की...

Road accident near Sahasna Banjari | यात्री बस और मैजिक वाहन की टक्कर, 3 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

95
0

[ad_1]

सिवनीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत सहसना और बंजारी मंदिर के पास भोपाल से मंडल जा रही यात्री बस और मैजिक वाहन की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ ड्राइवर सहित सभी यात्री सुरक्षित है।

बताया जा रहा है कि आज सुबह बस लखनादौन से मंडला जा रही यात्री बस जब सहसना और बंजारी के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे मैजिक वाहन से टकरा गई। जहां मैजिक वाहन में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है। बस में सवार यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 वाहन में दी। जहां लखनादौन व घंसौर दोनों जगह की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों का पंचनामा बनाया गया है। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। लखनादौन थाने में पदस्थ एएसआई गजेंद्र राजपूत ने बताया कि सूचना मिली थी के बंजारी के पास एक सड़क हादसा हुआ है।

सूचना मिलते ही लखनादौन थाने से एसआई एन.पी. चौधरी, जी.एस. राजपूत व पुलिस स्टाप और घंसौर थाना प्रभारी सीएम उइके और घंसौर पुलिस स्टाप मौके पर पहुंचा। जहां पता चला कि भोपाल से मंडला तरफ जा रही स्टार बस एमपी 33 पीवी 9090 सहसना के आगे बंजारी के पास पहुंची।

वहीं सवारी छोड़कर सामने से आ रहे मैजिक वाहन एमपी 51 LA 0556 से भिड़ंत हो गई। जहां मैजिक वाहन में सावर तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है। यात्री बस में सवार ड्राइवर समेत सभी यात्री सुरक्षित हैं।

मृतकों में सतेंद्र यादव पिता मुकेश यादव उम्र 34 वर्ष, नरेंद्र धुर्वे पिता प्रेमलाल धुर्वे उम्र 28 वर्ष, पुरषोत्तम झरिया पिता नत्थू झरिया उम्र 34 वर्ष शामिल हैं। ये सभी समनापुर के रहने वाले हैं। फिलहाल मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल लखनादौन लाया गया है। जहां पीएम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं पुलिस की ओर से लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here