[ad_1]
सागर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार को सागर दौरे पर आ रहे हैं। वे बरोदिया नौनागिर गांव पहुंचकर दलित हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बुधवार सुबह 11 बजे भोपाल से रवाना होकर दोपहर 1 बजे राहतगढ़ पहुंचेंगे। वे झिला होते हुए बरोदिया नौनागिर आएंगे। गांव में रघुवीर अहिरवार के बेटे नितिन अहिरवार की हत्या पर शोक व्यक्त करेंगे। घटनाक्रम की पूरी जानकारी लेंगे।
24 अगस्त की शाम बरोदिया नौनागिर में 18 साल के नितिन अहिरवार की हत्या कर दी गई थी। बेटे को बचाने पहुंची मां को निर्वस्त्र कर पीटा था। पुलिस इस केस में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
दलित हत्याकांड केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…
जिसे मारा उसके खिलाफ 4 घंटे पहले पर दर्ज हुआ था केस

सागर जिले में दलित युवक नितिन उर्फ लालू अहिरवार की पीट-पीटकर हत्या के मामले में राजनीति गरमाई हुई है। जिस नितिन की हत्या की गई है, उसके खिलाफ हत्या से चार घंटे पहले खुरई ग्रामीण थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। दैनिक भास्कर की पड़ताल में कई नए तथ्य सामने आए हैं। क्या है हत्या के पीछे की पूरी कहानी यहां क्लिक कर पढ़िए…
बहन बोली- भाई को गर्दन-छाती पर लात रखकर कुचला

सागर में 18 साल के दलित युवक को गर्दन और छाती पर लात रखकर पीटा गया था। उसकी सांस उखड़ने तक दबंग उसे पीटते रहे। युवक की बहन का कहना है कि भाई को पीटने से पहले तीन आरोपी घर आए थे। मां को धमकाते हुए बोले- छेड़छाड़ के केस में राजीनामा कर लो, गांव में रहना है कि नहीं, डेरा उठवा देंगे। यहां क्लिक कर पढ़िए, ग्राउंड रिपोर्ट
[ad_2]
Source link



