Home मध्यप्रदेश Daru-Murga party of teachers in school | बीआरसीसी ने किया स्कूल को...

Daru-Murga party of teachers in school | बीआरसीसी ने किया स्कूल को सील, जांच के बाद होगी शिक्षकों पर कार्रवाई

36
0

[ad_1]

शिवपुरी5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले की कोलारस अनुविभाग के सनवारा गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की दारू-मुर्गा पार्टी का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक सनवारा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने स्कूल की जल्दी छुट्टी कर दी थी जब परिजनों ने बच्चों से स्कूल से जल्दी आने का कारण पूछा तब बच्चों ने शिक्षकों की आयोजित होने वाली पार्टी के बारे में परिजनों को बताया।

इसके बाद स्कूल में पढ़ने वाले किसी स्टूडेंट्स की मां अपने बच्चों को लेकर विद्यालय में पहुंची थी इस दौरान महिला ने अपने मोबाइल को चालू कर लिया था वीडियो में साफ देखा जा सकता है। कि शिक्षक शराब के नशे में है और अपने दो अन्य शिक्षकों के साथ दारु-मुर्गा पार्टी कर रहा है।

इस बीच शराब के नशे में धुत्त एक शिक्षक महिला की ओर बढ़ता भी वीडियो में दिखाई दे रहा है। शिक्षक शराब के नशे में इतना धुत्त है कि वह बोल भी नहीं पा रहा है।

ग्रामीणों ने उक्त वीडियो भेज कर इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की थी जानकारी मिलने के बाद सोमवार को कोलारस बीआरसीसी एचइस शर्मा के द्वारा स्कूल को सील करवा दिया गया साथ ही मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की बात बीआरसीसी ने कही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here