[ad_1]

इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के द्वारकापुरी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां बच्चा नही होने पर नेक के रूपये नही देने के चलते नकली किन्नर पालतू बिल्ली उठाकर ले गए। मामले में द्वारकापुरी पुलिस ने आवेदन लिया है पीड़िता परिवार ने वीडियो ओर फोटो पुलिस को सौपे है।
मामला सूर्यदेव नगर का है। यहां रहने वाली रूचिका गडकर ने बताया कि उनकी बहन उज्जैन में रहती है। पिछले दिनों उसके यहां डिलेवरी हुई। बहन को पहले मुहुर्त के चलते वह इंदौर अपने घर लेकर आए। यहां सोमवार को किन्नर नेक मांगने उनके घर पहुंचे। जो करीब 21 हजार का नेक मांग रहे थे। उन्होंने ढाई हजार रूपये नेक दिया तो किन्नर उनकी इग्लिश पालतू बिल्ली ओर रूपये लेकर फरार हो गए। उन्होंने यहां किन्नरो का वीडियो भी बनाया जो पुलिस को सौपा है।
पुलिस ने लिया आवेदन
मामले में द्वारकापुरी पुलिस ने आवेदन लिया है। इधर रूचिका का परिवार मंगलवार को फिर से थाने पहुंचा ओर मामले में कसे दर्ज करने की बात कही। नंदलाल पुरा में रहने वाले किन्नरो का कहना है कि लूट करने वाले नकली किन्नर है जो इस तरह की वारदाते सूनसान कॉलोनी में जाकर करते है।
[ad_2]
Source link

