Home मध्यप्रदेश Morena police caught ganja | 58 किलो गांजे को कार की सीट में छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर

Morena police caught ganja | 58 किलो गांजे को कार की सीट में छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर

36
0

[ad_1]

मुरैना37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना की सरायछोला थाना पुलिस ने तस्करों से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की मात्रा 58 किलो, 360 ग्राम है तथा कीमत चार लाख, 58 हजार रुपए बताई जा रही है। यह गांजा सोमवार की शाम को पकड़ा गया है।

बता दें, कि मुरैना की सरायछोला थाना पुलिस गश्त कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली की ग्वालियर की तरफ से एक सिलेटी रंग की होंडा सिटी कार आ रही है जिसमें गांजा भरकर आ रहा है। सूचना मिलते ही सरायछोला थाना प्रभारी दशर्नलाल शुक्ला ने तस्करों को पकड़ने के लिए फील्डिंग जमा ली। चेक प्वाइंट लगाने के बाद जैसे ही ग्वालियर की तरफ से कार आई पुलिस ने तुरंत कार को रोक लिया। कार में दो लोग बैठे हुए थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

सीट के पीछे छिपा रखा था गांजा

पुलिस ने जब कार की गहराई से जांच की तो पाया कि सीट के पीछे एक सुरक्षित चेंबर बनाकर उसमें गांजे को पैकेटों के रुप में छिपा कर लाया जा रहा था। पुलिस ने गांजे को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here