Home मध्यप्रदेश Looted in lieu of loan installment | महिला को ब्लैकमेल कर एजेंट...

Looted in lieu of loan installment | महिला को ब्लैकमेल कर एजेंट आठ साल से कर रहा था शारीरिक शोषण

37
0

[ad_1]

ग्वालियर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • हजीरा के गदाईपुरा की घटना

ग्वालियर में लोन की किस्त के बदले एक रिकवरी एजेंट ने महिला की आबरू लूट ली। इतना ही नहीं फोटो-वीडियो शूट कर लिए। इसके बाद एजेंट लगातार उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने लगा। वह हर महीने आता और किस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। घटना हजीरा गदाईपुरा में साल 2015 से अभी तक की है। बीच में महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने बच्चों की हत्या करने की धमकी तक दी है। आठ साल से शोषण झेल रही महिला ने अब जाकर पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

शहर के हजीरा थाना स्थित गदाईपुरा निवासी 30 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि उसने जनधन लक्ष्मी बैंक से लोन लिया था। जिसकी किस्त लेने के लिए शिव कॉलोनी गोला का मंदिर निवासी देवेश शर्मा पुत्र रामशरन शर्मा आता था। वर्ष 2015 में देवेश उसके घर पर किस्त लेने के लिए आया था, उस समय वह अकेली थी। महिला के पास किस्त के पैसे नहीं थे। जब उसने अगले माह पैसे देने की बोला तो देवेश जिद करने लगा कि उसी अभी चाहिए। इसी बीच उसे पता चला कि वह अकेली है तो उसने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।
ब्लैकमेल कर करता रहा शोषण
वारदात के बाद बदनामी के चलते वह चुप रही तो आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा और शहर के अलग-अलग गेस्ट हाउस में बुलाकर उसके साथ गलत काम किया। अब जब उससे परेशान हो गई तो पीड़ित महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा
इस मामले में हजीरा थाना प्रभारी तीमेश छारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here