[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Neemuch
- Handed Over A Memorandum To The Deputy Collector Regarding His 13 point Demands; Said An Attempt To Wake Up The Government
नीमच7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मंगलवार को दिव्यांगों ने अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार की शाम को दिव्यांगों ने नीमच कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना को अपनी 13 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। डिप्टी कलेक्टर ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी। ज्ञापन लेकर उनकी मांगो को सीएम तक पहुंचाने का आश्वसन दिया। दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के बेनर तले बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की। दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के सदस्यों ने भी काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के सदस्यों का कहना था कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं। मगर अब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया हैं। इसके चलते दिव्यांगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। दिव्यांगों का कहना हैं कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती वह लगातार इसी तरह संघर्ष करते रहेंगे। हम प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे।



[ad_2]
Source link

