[ad_1]
छिंदवाड़ा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर के निर्माण को लेकर एक चैनल में पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कमलनाथ के द्वारा हनुमान प्रतिमा स्थापित ना किए जाने का बयान दिया था, जिसको लेकर छिंदवाड़ा की सियासय एक बार फिर गरमा गई है। यहां पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान को गलत बताते हुए उन्हे झूठा कहते हुए जवाबी हमला बोला है।
एक प्रेस नोट जारी करते हुए कांग्रेस ने बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा सिमरिया हनुमान मंदिर को बनाया गया है, जिसका विधिवत भूमिपूजन साल 2012 में किया गया था। जिसमें पचमढ़ी चौरागढ़ के महंत गरीबदास भी शामिल हुए थे, वहीं मंदिर का उदघाटन 2015 में किया गया है, लेकिन मुख्यमंत्री एक चैनल में यह कह रहे है कि जिस मूर्ति की बात आप कर रहे है, वह वहां पहले से ही है। ऐसे में कांग्रेस मुख्यमंत्री पर हमलावर हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा था, कमलनाथ ने नहीं बनवाई प्रतिमा, वह पहले से ही थी
गौरतलब हो कि पिछले दिनों एक चैनल में मुख्यमंत्री ने एक बयान दिया था जिसमें कहा था कि कमलनाथ ने जिस मूर्ति को लेकर बात कर रहे है, वह पहले से ही वहां थी, वो कुछ भी कहेंगे तो हम कैसे मान लेंगे। इस बयान के बाद से ही कांग्रेस हमलावर हो गई है।
[ad_2]
Source link

