Home मध्यप्रदेश Caught liquor worth 45 lakh 53 thousand, raided on the river bank...

Caught liquor worth 45 lakh 53 thousand, raided on the river bank of village Utwaha | 45 लाख 53 हजार की शराब पकड़ी, ग्राम उटवाहा के नदी किनारे दी दबिश

20
0

[ad_1]

शिवपुरी44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी पुलिस ने मंगलवार को 3 अलग-अलग जगह पर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पहली कार्रवाई के तहत दिनारा थाना पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए 45 लाख रुपए की अवैध कच्ची शराब के साथ कई लीटर लहान और शराब बनाने की सामग्री को नष्ट कर दिया गया।

दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि सूचना के बाद ग्राम उटवाहा के नदी किनारे मंदिर के पास छापामार कार्रवाई की गई थी। जहां नदी किनारे अवैध रूप से कच्ची शराब निर्माण किया जा रहा था।

दबिश के दौरान शराब बनाने बाले आरोपी भागने में कामयाब हुए लेकिन पुलिस ने 1680 लीटर कच्ची सहित करीब 25 हजार लीटर लहान और शराब बनाने की हाथ भट्टी एवं सामग्री को मौके पर नष्ट कर दिया।

सुनारी चौकी पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

सुनारी चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना के बाद ग्राम दिहायला के रहने वाले दिनेश उर्फ बल्लू पुत्र जगदीश नामदेव (42) को कच्ची शराब से भरी कट्टियों के साथ पकड़ा है। शराब की कीमत 28 हजार रुपए आंकी है।

60 लीटर कच्ची शराब के साथ नाबालिग को पकड़ा

करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने राम जानकी मंदिर वाली गली से एक नाबालिग को कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। नाबालिग बाइक पर 2 कैनो में भरकर कच्ची शराब ले जा रहा था। शराब की कीमत 25 हजार रुपए आंकी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here