Home मध्यप्रदेश Tribals demanded FIR against DFO | कहा- धर्म बदलने पर बना रहे...

Tribals demanded FIR against DFO | कहा- धर्म बदलने पर बना रहे दबाव, ईसाई बनने पर पट्टा देने को कहा

18
0

[ad_1]

नरसिंहपुर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील में ग्वारी गांव के आदिवासियों ने रविवार को वन विभाग के डीएफओ पीडी गेब्रियल पर धर्मांतरण का दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एसडीओपी को शिकायत करते हुए डीएफओ पीडी गेब्रियल पर एफआईआर करने की मांग की है।

आदिवासियों ने ज्ञापन में बताया की 12 अगस्त को ग्वारी और पिपरिया गांव के मंजा बाई, बिंदु, सीताराम, संतोष, परम, फागूलाल, राजेश, भूरा, धन्ना, गोह सादाराम, मंजू और बुद्धसिंह भारिया को डिप्टी रेंजर राजेन्द्र सोनी व नाकेदार घनश्याम श्रीवास ने ग्राम दुडनी से ग्राम जामगाँव रेस्ट हाऊस ले गये। पहले तो जमीन छोड़ने की बात कही, फिर पेड़ काटने से 26-26 लाख रूपए जुर्माना देने को कह रहे थे। तब हमने कहा कि हम न जमीन छोड़ेंगे और न ही जुर्माना देंगे।

जब हमने कोई पेड़ काटे ही नहीं, तो जुर्माना किस बात का देगे। इस बात पर डी.एफ.ओ. साहब बहुत नाराज हुए और बोले सभी को जेल भिजवा दूंगा। इसके कुछ समय बाद समझाने लगे कि मेरे पिता भी गौंड थे। उन्होने इसाई धर्म अपना लिया जब से हमारा परिवार आज पूर्ण रूप से सुखी है। पढ़ाई रोजगार स्वास्थ्य की अच्छी व्यवस्था ईसाई मिशनरी करती है।

इस तरीके से डीएफओ साहब कहने लगे जब तुम ईसाई धर्म अपनाओंगे, तो मैं जमीन पर पट्टा भी दे दूंगा और जुर्माना भी माफ कर दूंगा। डीएफओ साहब बोल रहे थे कि जितने भी पट्टे के आवेदन कार्यालय में है, सभी को एक शर्त में पट्टा दूंगा, जब ये सभी ईसाई धर्म अपना लें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here