[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- Results Of Executive Declared, Atmosphere Of Enthusiasm In Court Council, All Results Will Come By Evening
हरदा12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सोमवार सुबह दस बजे से कोर्ट परिसर में जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के मतों की मतगणना शुरू हुई। जिसमें दोपहर एक बजे के बाद आठ राउंड की गिनती पूरी होने पर बार एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी के परिणाम आ गए है।
मिली जानकारी के अनुसार अनारक्षित सामान्य कार्यकारिणी के चार पदों के परिणाम में रजत शर्मा,लखन पटेल,लोकेश डोंगरे व गोपालकृष्ण जगनवार को विजयी घोषित किया गया है। वहीं आरक्षित 10 वर्ष से कम कार्य अनुभव कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सिद्धार्थ बंसल, आंनद चोयल, नमन शर्मा को जीत मिली है।
दोपहर तीन बजे से कोषाध्यक्ष, ग्रन्थपाल एवं सहसचिव पदों के लिए मतगणना शुरू होगी।वही सबसे आखरी में सचिव, उपाध्याय व अध्यक्ष पदों के लिए मतों की गणना होगी।सोमवार शाम तक इन पदों के परिणाम आएंगे।
अध्यक्ष पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में अमर यादव, संजय शांडिल्य एवं रेवाराम पटेल के बीच कड़ी टक्कर है।सभी अधिवक्ताओं के द्वारा चुनाव परिणाम आने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।गौरतलब रहे कि चुनाव के लिए पात्र 340 अधिवक्ताओं में से 322 वकीलों ने 25 अगस्त को मतदान में हिस्सा लिया था।
देखें तस्वीरें…




[ad_2]
Source link

