Home मध्यप्रदेश Cyber cell found 173 missing mobiles | SP ने टीम गठित की;...

Cyber cell found 173 missing mobiles | SP ने टीम गठित की; लोग बोले- हम उम्मीद छोड़ चुके थे

43
0

[ad_1]

सीहोर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को 112 मोबाइल वास्तविक धारकों को सौंपे। वहीं, 61 मोबाइलों को थाने स्तर पर सौंपा जा चुका है। - Dainik Bhaskar

पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को 112 मोबाइल वास्तविक धारकों को सौंपे। वहीं, 61 मोबाइलों को थाने स्तर पर सौंपा जा चुका है।

सीहोर की साइबर सेल ने सोमवार को जानकारी दी कि उन्होंने 2021 से जुलाई 2023 तक गुम हुए मोबाइलों को खोज निकाला है। साइबर सेल को कुल 173 स्मार्ट फोन मिले हैं।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में सायबर सेल टीम का गठन कर गुम मोबाइल खोजने के निर्देश दिए थे। साइबर सेल के मुताबिक मिले 173 मोबाइलों की अनुमानित कीमत 21 लाख रुपए है।

लोगों ने कहा- हम उम्मीद छोड़ चुके थे

साइबर सेल ने मोबाइल गुम होने या चोरी होने से संबंधित दर्ज शिकायतों के आधार पर कार्रवाई शुरू की थी। मोबाइल खोजने के बाद सायबर सेल की टीम ने मोबाइल के मालिकों को सायबर अपराध के बारे में बताया और उनको, उनके मोबाइल वापस लौटाए। मोबाइल मालिकों ने कहा कि हम तो उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन साइबर सेल टीम ने सराहनीय काम किया।

सीहोर के पुलिस कंट्रोल रुम में पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को 112 मोबाइल वास्तविक धारकों को सौंपे। वहीं, 61 मोबाइलों को थाने स्तर पर सौंपा जा चुका है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here