Home मध्यप्रदेश Controversy between two parties regarding farm meds | ​​​​​​​खेत की मेड़ को...

Controversy between two parties regarding farm meds | ​​​​​​​खेत की मेड़ को लेकर झगड़ा, महिला समेत तीन घायल

38
0

[ad_1]

मुरैना19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना के निरार क्षेत्र के बलालपुर गांव मे दो पक्षों में खेत की मेड़ को लेकर लाठियां चल गई। तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। तीनों को जिला अस्पताल मुरैना में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार देर शाम की है।

निरार क्षेत्र के बलालपुर गांव में कुशवाहा समाज के दो पक्षों के बीच खेत की मेड़ को लेकर मुंहवाद शुरू हुआ। इसके बाद देखते ही देखते नौबत मारपीट तक जा पहुंची। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी एवं पत्थरों से हमला बोल दिया। घायलों में महिला भी शामिल है।

घायलों को जिला अस्पताल मुरैना में भर्ती कराया गया है।

घायलों को जिला अस्पताल मुरैना में भर्ती कराया गया है।

निराज थाना पुलिस पर लगाए आरोप

घायलों में राजेंद्र कुशवाहा, रेवती कुशवाहा तथा वासुदेव कुशवाहा शामिल हैं। इन लोगों का आरोप है कि जब लड़ाई होने के बाद वे निरार थाना पहुंचे तो पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी और उन्हें वहां से भगा दिया। बाद में अन्य लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल मुरैना लाया गया। यहां अस्पताल में मौजूद पुलिस चौकी पर मौजूद एक दीवान ने उनकी एमएलसी कराई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here