Home मध्यप्रदेश BJP engaged in preparation for assembly elections | जनता की नब्ज टटोलने...

BJP engaged in preparation for assembly elections | जनता की नब्ज टटोलने दूसरे राज्य से विधायक भेजे, बोले-भाजपा में प्रत्याशी नहीं चुनाव चिन्ह फूल होता है

38
0

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा में 7 दिन के प्रवास पर आए उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की टुंडला विधानसभा से भाजपा विधायक प्रेम पाल सिंह धंगर क्षेत्र की नब्ज टटोल रहे हैं। यहां प्रवासी विधायक ने महाराजपुर विधानसभा में घोषित प्रत्याशी को लेकर हो रहे विरोध के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

प्रवासी विधायक धंगर ने बताया कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश की संपूर्ण 230 विधानसभा सीटों पर उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र के विधायकों को 7 दिन के प्रवास पर 13 कार्यक्रमों के साथ भेजा है।

जिसमें मंडल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, शक्ति व बूथ केंद्र अध्यक्ष के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार करना, केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना, दलित समाज के घर पर भोजन, व्यापारियों के साथ बैठक आदि कार्यक्रम रहे।

धंगर से जब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के विरोध और टिकट बदलने की मांग पर सवाल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि 7 दिनों के प्रवास के दौरान मुझे तो कोई विरोध नहीं दिख रहा है और वैसे भी भाजपा में प्रत्याशी नहीं चुनाव चिन्ह कमल का फूल होता है, जिसके लिए कार्यकर्ता कार्य करते हैं।

इस दौरान नपा अध्यक्ष अनूप तिवारी, विधानसभा संयोजक अंजुल सक्सेना, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सोनकिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि रिछारिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह मानू, सूरज देव मिश्रा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here