Home मध्यप्रदेश Schemes are not getting benefits in Jugpura village | राजस्व ग्राम घोषित...

Schemes are not getting benefits in Jugpura village | राजस्व ग्राम घोषित होने के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ, तहसील परिसर में की जमकर नारेबाजी

17
0

[ad_1]

बीनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

वन ग्राम से राजस्व ग्राम घोषित होने के बाद भी जुगपुरा के ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी को लेकर पूर्व जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह ने तहसील कार्यालय परिसर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ नारेबाजी की।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर जुगपुरा राजस्व ग्राम बन गया है लेकिन इसके बाद भी कोई भी कार्य नहीं किए जा रहे हैं। फौती, नामांतरण जैसे कार्य भी वर्षों से नहीं हुए हैं। फौती न उठने से निधन के बाद भी पिता के नाम पर ही जमीन है। ग्रामीण तहसील, कलेक्टर कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन फिर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

किसानों को न तो प्रधानमंत्री सम्मान निधी और न ही मुख्यमंत्री कल्याण निधि का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। समर्थन मूल्य पर फसल बेचने जब किसान पंजीयन कराने जाते हैं, तो पंजीयन भी नहीं हो पा रहा है।

भूमि पर पिता के नाम दर्ज होने के कारण ग्रामीणों को बैंक से ऋण नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि आठ दिनों के अंदर सभी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में किसानों को धरने पर बैठना पड़ेगा। इस दौरान प्रताप सिंह, देवी सिंह, देवेंद्र सिंह, माखन सिंह, कृपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here