Home मध्यप्रदेश Now Shridham Express will stop at Dabra station | यात्रियों की डिमांड...

Now Shridham Express will stop at Dabra station | यात्रियों की डिमांड को देखते हुए प्रायोगिक तौर पर रेलवे ने दिया हॉल्ट

42
0

[ad_1]

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

लगातार यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 12191/12192 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस को 26 अगस्त से डबरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं हॉल्ट देने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस डबरा स्टेशन पर शाम 7.46 बजे पहुंचकर, 7.48 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस डबरा स्टेशन पर सुबह 5.06 बजे पहुंचकर, 05.08 बजे प्रस्थान करेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारंभ करें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here