[ad_1]
शफी शेख. इंदौर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर में रोटरेक्ट क्लब ऑफ श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय और रोटरी क्लब अपटाउन द्वारा दो दिनी कार्यशाला दिशा पुष्पांजलि ट्रेनिंग सेंटर पाटनीपुरा पर आयोजित की गई। इसमें महिलाओं को इकोफ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण देकर पर्यावरण सुरक्षा के साथ सशक्त बनाया गया। कार्यशाला रो. डॉ. उपिंदर धर, अध्यक्ष रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन एवं कुलपति श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन और रो. डॉ. संतोष धर, रेक्टर एवं डीन रिसर्च, एस वी वी वी के नेतृत्व में आयोजित की गई l

महिलाओं द्वारा बनाई गईं गणेशजी की मूर्तियां को रंग- बिरंगे रंगों और सितारों से सजाया गया।
कार्यक्रम की संयोजक रो. डॉ. कविता शर्मा, हेड – सेंटर फॉर वुमन स्टडीज ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा के साथ- साथ महिलाओं को सशक्त बनाना था। इसमें प्रशिक्षक प्रियासी जैन, सहायक – प्राध्यापक, एसवीआईसीए, एसवीवीवी ने कुल 40 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया।

कार्यशाला में महिलाओं ने इकोफ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाई।
महिलाओं द्वारा बनाई गईं गणेशजी की मूर्तियां मनमोहक दिखाई दे रही थीं। इन मूर्तियों को रंग- बिरंगे रंगों और सितारों से सुशोभित कर सजाया गया। सभी प्रशिक्षित महिलाओं ने कार्यशाला की सराहना कीl इस मौके पर रो. डॉ. स्वाति दुबे मिश्रा, रोटरेक्ट चेयर, रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन एवं संकाय समन्वयक रोटरेक्ट क्लब ऑफ एस वी वी वी तथा रो. डॉ. अंजली गुप्ता संकाय सह – समन्वयक रोटरेक्ट क्लब ऑफ एस वी वी वी के समन्वयन से कार्यशाला सुचारू रूप से संपन्न हुई l इसमें रो. प्रांजल जैन के सुपरविजन में कुल 10 रोटरेक्टर्स ने अपनी सहभागिता दी l सेंटर की संचालिका राधा कदम ने आभार माना और आगे भी इस तरीके के प्रशिक्षण कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया।
[ad_2]
Source link

