[ad_1]
रतनजीत सिंघ शैरी.इंदौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जीवन में खुशियां और मनोरंजन बहुत आवश्यक है। खास तौर पर बच्चों के लिए तो बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए शनिवार को गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल ने पिकनिक का आयोजन किया। बच्चों को इंदौर के नजदीक ही सैर के लिए ले जाया गया, जहां बच्चों ने बहुत मौज-मस्ती की। सभी ने रेलगाड़ी, झूले, ड्रेगन, जादू के खेल, ट्रेंपोलिन आदि की सवारी की। इस तरह बच्चों को खेलों के साथ-साथ जीवन में भी संतुलन कायम रखना सिखाया गया।
बच्चों को जादू का खेल देखने में भी बहुत मजा आया। जब जादूगर ने पैसे हाथ में देकर पैर से निकाले तो सभी बच्चे आश्चर्यचकित हो गए। तीन घंटे मोबाइल के गेम्स से दूर रहकर उछल-कूद करते, ये समय कैसे बीता पता ही नहीं चला, बच्चों की निगरानी के लिए शुभांगी शिंदे, रियाज खान, उमेश कार्णिक, सौरभ कुमार गुरु, ललिता पवार, लक्ष्मी नायक, सिल्की कौर, पलवी पंसारे, रितु जोशी, डिंपल भाटिया, दिशा गंगलानी, सनमीत कौर, सूरज बिरला आदि स्टाफ मौजूद था।

सैर-सपाटा करते बच्चे।

ग्रुप बनाकर बैठे गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के बच्चे।
[ad_2]
Source link



