[ad_1]
सीहोर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बुधनी के रेहटी में वन विभाग की टीम ने सागौन की सिल्लियों से भरी पिकअप को पकड़ा है। यह कार्रवाई मुखबिर से सूचना मिलने पर रेंजर रितु तिवारी ने टीम बनाकर की। ग्राम कलवाना में पिकअप वाहन मिला था।
वन अधिकारियों की सूचना मिलने पर आरोपी वाहन छोड़कर भाग गए। वाहन को रेहटी वन परिक्षेत्र लाया गया, जिसमें गिनती के बाद 62 सागौन की सिल्लियां मिली, जिनकी कीमत 1 लाख 32 हजार रुपए है। पिकअप वाहन की कीमत 3 लाख रुपए है।
इस कार्रवाई में हरीश चंद्र माहेश्वरी वनपाल, राधेश्याम सिंह वनपाल, दिनेश कुमार घुर्वे वनपाल, नवीन कुमार, सुनील, रघुवीर वनरक्षक की सराहनीय भूमिका रही।
[ad_2]
Source link

