[ad_1]
ग्वालियर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अस्पताल में भर्ती वृद्ध महिला
ग्वालियर में बेटा और बहू की आए दिन की प्रताड़ना से तंग आकर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने जहर गटक लिया। जब उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें उपचार के लिए अन्य परिजनों अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकन्दर कंपू की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल बुजुर्ग महिला की हालत खतरे से बात बताई जा रही है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के गड्ढा वाला मोहल्ला में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग पार्वती पत्नी श्रीलाल प्रजापति ने गुरुवार शुक्रवार दरमियनी रात अपने घर पर जहरीला पदार्थ गटक लिया। जब उनकी हालत खराब हुई तो उनकी बेटी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पीड़िता ने बताया कि उसका बेटा रामचन्द्र और बहु रश्मि उन्हें प्रताड़ित कर रही है और इसकी शिकायत उन्होंने एसडीएम कोर्ट में की थी। लेकिन उनके पक्ष में आदेश करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और बेटा बहू उसे परेशान करते है, इससे परेशान होकर उसने जान देने का प्रयास किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
जांच कर करवाई करने की कही बात
थाना प्रभारी रघुवीर मीणा का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक वृद्ध महिला ने बहू और बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया है, और गंभीर हालत में उसके अन्य परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। सूचना मिलने पर थाने का बल अस्पताल पहुंचाया गया था। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link



