Home मध्यप्रदेश Brother took the young man hostage in the car, beat him with...

Brother took the young man hostage in the car, beat him with rods, later released | युवक को कार में बंधक बनाकर ले गया भाई, सरियों से मारपीट की, बाद में छोड़ा

17
0

[ad_1]

ग्वालियर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बहोड़ापुर क्षेत्र में कार सवार भाई अपने साथियों के साथ भाई महेश उर्फ बबलू किरार को बंधक बनाकर ले गया और उसके साथ सरियों से मारपीट की। वारदात बीती रात की है। उस समय फरियादी और उसकी प|ी नारायण विहार कॉलोनी से घर वापस लौट रहे थे। युवक को कार में बंधक बनाने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की घेराबंदी की।

सीएसपी शुभा श्रीवास्तव ने बताया कि फरियादी महेश बीती रात बहोड़ापुर से गोले का मंदिर जा रहा था। यहां से लौटते समय उसका भाई प्रदीप उर्फ लल्लू किरार कार से तीन अन्य साथियों के साथ आया और जबरन उसे कार में बंधक बनाकर ले गया। प|ी सीधे थाने पहुंची और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। मारपीट कर आरोपियों ने महेश को छोड़ दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों भाईयों में पारिवारिक विवाद चल रहा है।

नवविवाहिता ने फांसी लगाई: थाटीपुर क्षेत्र में 23 साल की भारती जाटव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार की है। घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फांसी किन कारणों से लगाई इसका पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि भारती की शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ है। करीब डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी आकाश से हुई थी।

आर्मी जवान की दूसरी प|ी के फोटो एडिट कर वायरल किए: बेटी को छोड़ना पिता को इतना नागवार गुजरा कि उसने दामाद की दूसरी प|ी को बदनाम करने के लिए उसके फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इस काम में पिता का साथ बेटे ने भी दिया। पुलिस के अनुसार जवान ने कुछ समय पहले दूसरी शादी कर ली थी। इसके बाद पहली प|ी के भाई और पिता ने दूसरी महिला को बदनाम करने के लिए उसके फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किए।

अब तक नहीं सुलझी युवक की मौत की गुत्थी

विवि थाना क्षेत्र में युवक जाकिर खान की मौत की गुत्थी अब नहीं सुलझ पाई है। मृतक के परिजनों ने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों को आवेदन भी दिया है। इसमें परिजनों ने संबंधित ठेकेदार की भूमिका पर सवाल करते हुए बताया है कि जहां जाकिर का शव मिला था। उस जगह के सीसीटीवी फुटेज देखने से पहले ठेकेदार वहां पहुंचा था। वहीं मुरार क्षेत्र में तीन बदमाशों ने दुकान में घुसकर पति-प|ी से मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपी अवध बिहारी सहित 2 अज्ञात पर मामला दर्ज किया है। उधर महिला समानता दिवस पर शहर में महिला पुलिस ने दो पहिया वाहन रैली निकाली।

महिला से जबरन शादी कर दुष्कर्म, एफआईआर

जनकगंज में 25 साल की महिला से जबरन शादी कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की बहन की जेठानी के भाई और उसके बहनोई पर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी विपेंद्र चौहान ने बताया कि महिला शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। आरोपी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे अपने साथ ले गया और उरई में बंधक बनाकर रखा। यहां जबरन उससे शादी का नाटक भी रचाया और दुष्कर्म किया। इस काम में उसके बहनोई ने भी साथ दिया। आरोपी के चंगुल से छूटकर आई महिला ने पुलिस को आपबीती बताई। वहीं नौकरी लगवाने के नाम पर फुफेरा भाई बहन को गुजरात ले गया और यहां उसके 3 लाख के गहने बेच दिए। आरोपी ने यहां पर उसके साथ गलत काम भी किया। महिला ने शिकायत पुलिस से की है। बताया गया है कि महिला घाटीगांव की रहने वाली है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here