[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राजगढ़ में शनिवार को भैंस चराने गई दो बच्चियां किशनपुरिया गांव के पास बने तालाब में डूब गई। बच्चियों को डूबता देख उन्हें बचाने के लिए दादी भी तालाब में कूद गई। दादी भी डूब गई। इससे तीनों की मौत हो गई। घटना के कुछ घंटे बाद एक छोटे बच्चे ने तालाब में तैरते कपड़ों को देख इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों के शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद यहां मातम पसर गया। इस घटना की सूचना राजगढ़ कोतवाली पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में तीनों का पोस्टमार्टम कराया। शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

दरअसल, राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरापुरा गांव में रहने वाली प्रेमबाई तंवर अपनी दो पोती पिंकी (11) और रवीना (7) के साथ भैंस को चराने गई थी। तभी भैंस किशनपुरिया गांव के पास बने तालाब में चली गई। जिसे देखकर दोनों बच्चियां भी तालाब में उतरकर गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। इस दौरान उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। दोनों बच्चियों की आवाज सुन उन्हें डूबता देख उनकी दादी प्रेम बाई उन्हें बचाने तालाब में कूद गई।
इस दौरान तीनों पानी में डूब गई। उनके डूबने के बाद एक 4 साल का बच्चा उन्हें देखने तालाब के पास पहुंचा। इस दौरान बच्चे ने तालाब के पानी में दादी के कपड़े तैरते हुए देखे और पास के खेत में काम कर रहे अपने परिजनों को सूचना दी। बताया जा रहा है कि मृतक महिला कालीतलाई पंचायत के पूर्व सरपंच देवसिंह तंवर की पत्नी थी.. जिसकी सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों के साथ पहुंचे महिला के परिजनों ने तालाब के अंदर से प्रेमबाई और दो बच्चियों के शवों को बाहर निकाला। इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने राजगढ़ कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवाए। जहां तीनों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
[ad_2]
Source link



