[ad_1]
ग्वालियर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फौजी के घर की अलमारी खुली पड़ी मिली है जिसमें रखे गहने चोरी हो चुके हैं।
- महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम की घटना
ग्वालियर में चोर गिरोह ने एक फौजी के सूने मकान को टारगेट कर लाखों रुपए के गहने, कैश पर हाथ साफ कर दिया है। फौजी पिता के रिटायरमेंट सेलिब्रेशन में शामिल होने इटारसी होशंगाबाद गया था। यहां सूने मकान के ताले चटकाकर चोर दो लाख रुपए के गहने, कैश पार कर ले गए हैं।
घटना आदित्यपुरम के महावीरपुरम में गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात की है। शुक्रवार को परिवार बाहर से लौटा तो चोरी का पता लगा। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

कमरों में खुले पड़े बॉक्स और उनमें से कैश व गहने चोरी हो चुके थे
शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम स्थित महावीरपुरम निवासी अनिल कुमार बघेल आर्मी में जवान है। यहां पर पत्नी आकांक्षा और बच्चों के साथ रहता है। 31 जुलाई को उनके पिता इटारसी में रिटायर्ड हुए थे, जिनकी रिटायरमेंट पार्टी में शामिल होने के लिए वह दो दिन पहले परिवार के साथ गए थे और घर पर ताले डाल गए थे। शुक्रवार को जब वह वापस आए तो घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। चोर गिरोह फौजी के सूने मकान से करीब दो लाख रुपए के गहने व एक लाख रुपए कैश चोरी कर ले गया है।
CCTV खंगाल रही पुलि, नहीं मिला सुराग
पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। जिससे पता चल सके कि चोर कितने थे और वारदात के बाद किधर गए हैं। पर कुछ पॉइंट पर लगे CCTV कैमरे के फुटेज देखने के बाद पुलिस को कोई बड़ा सुराग नहीं मिला है।
पर्स, मोबाइल ले गया चोर
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम निवासी मुकेश पुत्र कम्मोदी लाल ने शिकायत की है कि बीती रात वह अपने कमरे में सोया हुआ था, इसी बीच अज्ञात चोर उसका पर्स और मोबाइल चोरी कर ले गया। घटना का पता सुबह चला तो पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि इससे पहले उसके कमरे से उसके साथी सुनील व नारायण के तीन मोबाइल चोरी हो गए।
क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने चोरी रोकने दी थी हिदायत
दो दिन पहले एसएसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल ने पूरे जिले के थाना प्रभारियों, सीएसपी व डीएसपी की क्राइम मीटिंग ली थी। क्राइम मीटिंग में नकबजनी (घर में चोरियां) व वाहन चोरी की बढ़ती वारदात पर नाराजगी जताते हुए हिदायत दी थी कि थाना प्रभारी फील्ड में निकल कर किसी भी तरह नेटवर्क को तेज कर यह चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाएं।
[ad_2]
Source link



