Home मध्यप्रदेश The young man of Shajapur saved the girl child | महिला अगवा...

The young man of Shajapur saved the girl child | महिला अगवा कर बिलासपुर ले जा रही थी, शक होने पर आगरा में उतारा, GRP पुलिस के हवाले किया

18
0

[ad_1]

शाजापुर (उज्जैन)20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाजापुर के एक युवक ने ट्रेन में अगवा कर ले जा रही एक बच्ची को बचाया है। वार्ड क्र. 25 निवासी शुभम पिता पंकज शर्मा ने एक बच्ची को अगवा कर ले जा रही महिला को भी पुलिस के हवाले किया है। शुभम के इस काम की आगरा पुलिस ने भी सराहना की है। वहीं आगरा पुलिस ने बच्ची को उसके घर पहुंचाने की भी जिम्मेदारी ली है।

शुभम ने बताया कि वह मथुरा दर्शन के लिए गए हुए थे। जहां से यात्रा पूरी कर मथुरा से अपने शहर आने के लिए उन्होंने स्लीपर का टिकट लिया, लेकिन ट्रेन निकल जाने पर वे लोकल डिब्बे में बैठ गए। वहां शुभम ने देखा कि एक महिला के पास एक छोटी बच्ची बैठी है जो लगातार रोए जा रही थी और महिला उसे चुप कराने के लिए उसका मुहं दबा रही थी। यह देखकर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने महिला से पूछ लिया कि यह बच्ची रो रही है तो उसे पानी पिला दीजिए। तब महिला ने कहा कि वह पानी नहीं पीती। कुछ देर बाद बच्ची महिला के पास से उठकर शुभम की गोद में आकर बैठ गई। इस पर शुभम ने अपनी सीट के पीछे बैठी महिला से उक्त महिला की तलाशी लेने को कहा।

इसके बाद महिला के पास से बिलासपुर का टिकट निकला। इससे पता चला कि महिला बच्ची को बिलासपुर लेकर जा रही थी। इसके अलावा महिला के पर्स से कपड़े और पैसे निकलने पर बच्ची ने उसे पहचान लिया और जोर-जोर से रोने लगी। इस पर उन्होंने महिला को आगरा स्टेशन आने पर अपने साथ उतारा और पुलिस के सामने ले गए। जहां पूरा मामला साफ हो गया।

आगरा पुलिस ने की हिम्मत की सराहना

जब महिला को शुभम और अन्य यात्री पुलिस के पास लेकर पहुंचे और मामले की जानकारी दी तो पुलिस ने भी शुभम की हिम्मत की सराहना की और कहा कि कई लोग थे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं दिखाई, लेकिन आपने हिम्मत भी दिखाई और उसे यहां तक लेकर भी आए। रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने इस काम के लिए शुभम की प्रशंसा की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here