[ad_1]
ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते पटवारी परीक्षा में चयनित हुए उम्मीदवार
ग्वालियर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर शुक्रवार को पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों ने उनकी नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज होकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी नियुक्ति जल्द करने की मांग की है। परीक्षा में चयनित पटवारियों ने अधिकारियों को कहा है कि अगर 31 अगस्त तक जांच के बाद हमें नियुक्ति नहीं दी जाती है तो 3 सितंबर को पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित हुए सभी उम्मीदवार भोपाल पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करेंगे।
यह है पूरा मामला
बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बावजूद 15 अगस्त तक नियुक्ति नहीं दी गई है। अब पटवारी चयनित अभ्यर्थियों ने कहा है कि यदि उन्हें 31 अगस्त तक नियुक्ति नहीं दी जाती है तो वह भोपाल में 3 सितंबर को महा आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को आया था और उन्हें नियुक्ति 15 अगस्त तक देना थी। लेकिन दस्तावेजों की चेकिंग आदि के लिए 17 अगस्त नियत की गई थी। इस बीच कुछ परीक्षार्थियों के बारे में संदेह होने पर यह प्रक्रिया रोक दी गई। जिससे प्रदेश भर के करीब 8 हजार 600 सौ चयनित पटवारी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है और हमें इस जांच रिपोर्ट के नहीं आने के कारण नियुक्तियां नहीं दी जा रही हैं।
पटवारी परीक्षा में चयनित हुए आकाश पाठक का कहना है कि 30 जून को हमारा रिजल्ट आया था। और 14 जुलाई को हमारी नियुक्ति रोक दी गई थी, हम इस नियुक्ति को कंटिन्यू करने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं और हम इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देने आए है। परीक्षा की जांच रिपोर्ट 30 अगस्त आने के लिए शासन ने कहा है हम सभी उम्मीदवार उसे जांच रिपोर्ट का इंतजार और समर्थन भी कर रहे हैं। अगर जांच नहीं आती है तो हम 3 सितंबर को भोपाल में शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करेंगे।
[ad_2]
Source link

