Home मध्यप्रदेश Selected candidates in Patwari demonstrated at the collectorate | बोले-नियुक्ति नहीं मिली...

Selected candidates in Patwari demonstrated at the collectorate | बोले-नियुक्ति नहीं मिली तो 3 सितंबर को भोपाल में करेंगे बड़ा आंदोलन

20
0

[ad_1]

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते पटवारी परीक्षा में चयनित हुए उम्मीदवार - Dainik Bhaskar

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते पटवारी परीक्षा में चयनित हुए उम्मीदवार

ग्वालियर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर शुक्रवार को पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों ने उनकी नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज होकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी नियुक्ति जल्द करने की मांग की है। परीक्षा में चयनित पटवारियों ने अधिकारियों को कहा है कि अगर 31 अगस्त तक जांच के बाद हमें नियुक्ति नहीं दी जाती है तो 3 सितंबर को पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित हुए सभी उम्मीदवार भोपाल पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करेंगे।

यह है पूरा मामला

बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बावजूद 15 अगस्त तक नियुक्ति नहीं दी गई है। अब पटवारी चयनित अभ्यर्थियों ने कहा है कि यदि उन्हें 31 अगस्त तक नियुक्ति नहीं दी जाती है तो वह भोपाल में 3 सितंबर को महा आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को आया था और उन्हें नियुक्ति 15 अगस्त तक देना थी। लेकिन दस्तावेजों की चेकिंग आदि के लिए 17 अगस्त नियत की गई थी। इस बीच कुछ परीक्षार्थियों के बारे में संदेह होने पर यह प्रक्रिया रोक दी गई। जिससे प्रदेश भर के करीब 8 हजार 600 सौ चयनित पटवारी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है और हमें इस जांच रिपोर्ट के नहीं आने के कारण नियुक्तियां नहीं दी जा रही हैं।

पटवारी परीक्षा में चयनित हुए आकाश पाठक का कहना है कि 30 जून को हमारा रिजल्ट आया था। और 14 जुलाई को हमारी नियुक्ति रोक दी गई थी, हम इस नियुक्ति को कंटिन्यू करने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं और हम इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देने आए है। परीक्षा की जांच रिपोर्ट 30 अगस्त आने के लिए शासन ने कहा है हम सभी उम्मीदवार उसे जांच रिपोर्ट का इंतजार और समर्थन भी कर रहे हैं। अगर जांच नहीं आती है तो हम 3 सितंबर को भोपाल में शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here