Home मध्यप्रदेश 40 employee organizations submitted memorandum to the Deputy Collector in Harda |...

40 employee organizations submitted memorandum to the Deputy Collector in Harda | 39 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन; 1 दिन का सामूहिक अवकाश लिया

37
0

[ad_1]

हरदा37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कर्मचारी संगठन लगातार सरकार से अपनी मांगें पूरी करने की अपील कर रहे हैं।  - Dainik Bhaskar

कर्मचारी संगठन लगातार सरकार से अपनी मांगें पूरी करने की अपील कर रहे हैं। 

हरदा में शुक्रवार को मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के कहने पर जिले के करीब 40 संगठनों ने मुख्य सचिव के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उनकी 39 सूत्रीय मांगे हैं।

लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने बताया कि कर्मचारियों ने विभिन्न मांगो को लेकर एक दिन का सामूहिक अवकाश लिया और हड़ताल पर चले गए।

इसके चलते कलेक्ट्रेट सहित अन्य विभागों के ऑफिस बंद रहे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठन लगातार सरकार से अपनी मांगें पूरी करने की अपील कर रहे हैं। संतोष शुक्ला का आरोप है कि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया।

कर्मचारियों की मांगे

केंद्र के समान महंगाई भत्ते का बकाया एरियर, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 4% महंगाई राहत, पुरानी पेंशन बहाल करने, लिपिकों के ग्रेड पे में विसंगति को दूर करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदनाम देने, वाहन चालकों की भर्ती एवं टैक्सी प्रथा खत्म करने, सातवें वेतनमान के अनुसार वाहन भत्ता, मकान किराया भत्ता देने, सीपीसीटी खत्म कर आउट सोर्सेस प्रथा बंद करने, शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान एवं नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने,स्थाई कर्मियों को नियमित करने, कर्मचारियों की पदोन्नति करने धारा 49 समाप्त करने, पेंशन हेतु अंशदाई पेंशन की गणना 25 वर्ष करने, आंगनवाड़ी अंशकालीन, स्टेनोग्राफर, जिला न्यायालय, राजस्व कर्मचारियों की मांगों सहित 39 सूत्रीय मांगे शामिल है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here