Home मध्यप्रदेश Retired Diwan died during treatment of Phenyl Gatka | परिजन बोले मानसिक...

Retired Diwan died during treatment of Phenyl Gatka | परिजन बोले मानसिक रूप से बीमारी थे, भूल से पानी के बदले पिया फिनायल

37
0

[ad_1]

ग्वालियर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक दीवान की बॉडी ले जाने के लिए एंबुलेंस लेकर खड़े परिजन - Dainik Bhaskar

मृतक दीवान की बॉडी ले जाने के लिए एंबुलेंस लेकर खड़े परिजन

ग्वालियर में एक रिटायर्ड दीवान ने पानी की बोतल की जगह फिनायल से भरी बोतल उठाकर फिनायल गटक लिया। फिनायल पीते ही दीवान की हालत बिगड़ने लगी, दीवान की हालत को बिगड़ता देख उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर कुम्हरपुरा निवासी 65 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा पुत्र दयाराम शर्मा रिटायर्ड दीवान है। बुधवार गुरुवार दरमियानी रात ओमप्रकाश ने पानी के बदले बोतल में भारत फिनायल पी लिया। जब उनकी हालत बिगड़ी तो परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। रिटायर्ड दीवान की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर उनका शव पीएम हाउस भेज दिया है।

यह बताया परिजनों ने

पुलिस पूछताछ में मृतक दीवान के परिजनों ने बताया कि कुछ समय से ओमप्रकाश शर्मा मानसिक रूप से उपचार चल रहा था। बीती रात को भी पानी के धोखे में फिनायल गटक लिया। जब इसका पता चला तो उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया।

जांच कर कार्रवाई की कही बात

थाटीपुर थाना प्रभारी सुरेंद्रनाथ सिंह यादव ने बताया कि एक बुजुर्ग की फिनायल पीने से मौत हो गई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो तथ्य आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here