[ad_1]
मुरैना14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बानमोर के पमाया गांव का प्रॉपर्टी डीलर बेताल सिंह यादव मुरैना आने के बाद घर वापस नहीं पहुंचा है। 18 मई की घटना को लेकर बानमोर पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली है लेकिन युवक को ट्रेस करने की कार्रवाई से पीछे है।
जानकारी के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर बेताल सिंह यादव 46 पुत्र करन सिंह यादव, पमाया गांव से 18 मई को जमीन संबंधी सौदे की रजिस्ट्री कराने के लिए मुरैना के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में आया था। शाम 5 बजे उप पंजीयक कार्यालय से निकलने के बाद वह घर नहीं पहुंचा है।
चूंकि प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी मंजू का पांच साल पहले निधन हो चुका है इसलिए परिवार के किसी व्यक्ति ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया कि बेताल मुरैना से घर वापस नहीं आया तो वह कहां किस हाल में है। बाद में बेताल के बड़े भाई अजमेर सिंह ने बानमोर थाने पहुंचकर भाई के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर ली।
[ad_2]
Source link

