[ad_1]
सागर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नीरज शर्मा।
सागर की राहतगढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की शिकायत पर नीरज शर्मा के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा का प्रकरण दर्ज किया है। नीरज शर्मा ने हालही में भाजपा से इस्तीफा दिया था और गुरुवार को भोपाल पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली है।
पुलिस के अनुसार बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला ने लिखित आवेदन देकर राहतगढ़ थाने में शिकायत की थी। उन्होंने शिकायती आवेदन में बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे राहतगढ-विदिशा तिराहे पर सागर से भोपाल रोड पर अवैध संचालित वाहनों के खिलाफ चेकिंग की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान बेगमगंज की ओर से आ रही यात्री बस क्षमता से अधिक सवारी लेकर परिवहन करते पाई गई। जिस पर बस क्रमांक MP04PA1148 के चालक सादिक खान से बस की जब्ती बनाई गई। साथ ही बस को सुरक्षा की दृष्टि से राहतगढ थाना परिसर में खड़ा कराया गया। इसी दौरान मैं थाने के सामने अपनी गाड़ी में बैठा था। तभी नीरज शर्मा अपने कुछ लोगों के साथ आए। उन्होंने कहा कि आपने मेरी बस क्यों जब्त की है।
भयवस चालानी कार्रवाई कर बस को छोड़ दिया
मैंने उन्हें बताया कि बस में क्षमता से अधिक सवारी होने पर जब्त की गई है। तभी लोगों ने मेरी गाड़ी व मुझे चारों तरफ से घेर लिया और कहने लगे आप हमारी बस को छोड़ो नहीं तो यहां पर कोई भी घटना हो सकती है। मैंने भीड़ के भयवस नियमानुसार बस का चालान किया और बस छोड़ दी। जिसके बाद वे बस साथ ले गए। नीरज शर्मा और उनके साथ आए अन्य लोगों ने मुझे कहा यहां कोई वाहन की चालानी कार्रवाई नहीं होगी। जिस पर मैं बगैर वाहन चेकिंग किए अपने कार्यालय चला गया। राहतगढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नीरज शर्मा और उनके साथ आए अन्य साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
[ad_2]
Source link

