[ad_1]
हरदा28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान की हत्या के बाद उसके शव ना मिलना पुलिस के लिए चैलेंज बन गया है।
गुरुवार को एक बार फिर से महाराष्ट्र के नागपुर की पुलिस सना खान के शव की पहचान के लिए हरदा पहुंचीं थी, जहां एसडीएम की अनुमति से पुलिस ने बीते दिनों कब्र में दफन कर दी गई। अज्ञात युवती के शव को बाहर निकाल कर दोबारा से डीएनए के लिए सैंपल लिया है।
महाराष्ट्र पुलिस ने तर्क दिया है कि पहले जो सैंपल लिया था। वह फेल हो गया।इस कारण फिर से सैंपल लेना पड़ रहा है। जिसके लिए हरदा एसडीएम से अनुमति लेकर सिराली थाना क्षेत्र के महेंद्रगांव के एक किसान के खेत के कुएं में मिले अज्ञात युवती के शव को कब्र से तहसीलदार की मौजूदगी में बाहर निकाल कर सेंपल लिया गया है।
हालांकि, सना के भाई मोहसीन ने शव को देखने के बाद सना का शव होने से इंकार कर दिया था लेकिन पुलिस अपनी जांच में किसी तरह की कोई गुंजाइश नही छोड़ना चाहती इसलिए फिर से सैंपल लिया है। जिसे सना के परिजनों से मैच किया जाएगा। उधर, अज्ञात युवती के शव को गुरुवार शाम को फिर से उसी स्थान पर दफन कर दिया है।
[ad_2]
Source link

