[ad_1]
नीमच32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर में नर्सिंग छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर शोरूम चौराहे पर बीते 3 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को तीसरे दिन नर्सिंग स्टूडेंट्स ने चक्का जाम कर दिया। इससे मनासा और चित्तौड़गढ़ जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दरअसल, नर्सिंग स्टूडेंट्स बीते 3 सालों से नर्सिंग विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित नहीं करने से नाराज है। उनका कहना है कि परीक्षाएं नहीं होने से उनका भविष्य अंधकार में डूब गया है। न वे किसी अन्य विषय की पढ़ाई कर पा रहे हैं, न ही आगे और किसी तरह का कोर्स कर पा रहे हैं। परीक्षा नहीं होने की वजह से उनका समय बर्बाद हो रहा है। 3 साल का कोर्स 6 से 7 साल का हो गया है। वे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं।
स्टूडेंट्स की मांग है कि शासन जल्द से जल्द परीक्षाएं आयोजित कराएं। 3 सालों में हुए उनके नुकसान की भरपाई की जाए। जाम की सूचना लगते ही एसडीम ममता खेड़े और नीमच कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विद्यार्थियों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराने का प्रयास किया।
छात्रों का कहना है कि अगर प्रशासन हमारी मांगे मान लेता है तो हम धरना बंद कर देंगे।


[ad_2]
Source link



