Home मध्यप्रदेश 6 thefts revealed in Rewa, two miscreants arrested | रीवा के 4...

6 thefts revealed in Rewa, two miscreants arrested | रीवा के 4 गांवों में सेंधमारी कर फैला दी थी सनसनी, चोरों से 3 तोला सोना व 1 किलो चांदी के जेवरात बरामद

18
0

[ad_1]

रीवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा जिले की सेमरिया पुलिस ने आधा दर्जन चोरियों में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक फरवरी से अगस्त के बीच खपटिहा, झलबार, बरौं और जिवार गांव में सेंधमारी कर अज्ञात बदमाशों ने सनसनी फैला दी। सेमरिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरी की जांच शुरू की। इसी बीच एक दिन पहले दो चोर पुलिस के हाथ लगे। जिनको गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

सेमरिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अंकिता मिश्रा ने बताया कि चोरी के संदेही शिवेन्द्र सिंह गोंड पुत्र कन्हैयाला 29 वर्ष निवासी रझौही थाना गढ़ और दिलीप सिंह गोंड पुत्र विनायक 26 वर्ष निवासी रामनई फीफिर थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना ने पूछताछ के बाद 6 चोरियों की वारदात स्वीकार की है। उनकी निशानदेही पर 3 तोला सोना व 1 किलो चांदी के जेवरात बरामद हुए है।

चोरी के हिसाब से रिकवरी नहीं
चर्चा है कि खपटिहा, झलबार, बरौं और जिवार गांव के 6 घरों में विगत छह माह के अंदर किसी के घर का ताला टूटा, तो कहीं मकानों पर सेंधमारी की खबरें आई। चोरों की शातिर मंडली ने पुलिस को चुनौती दी थी। एक तरफ लगातार चोरियां बढ़ रही थी। वहीं दूसरी तरफ चोर पुलिस की पकड़ से दूर भाग रहे थे। एक दिन पहले एक चोर को साइबर सेल की मदद से पकड़ा तो पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here