[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Monsoon Will Be Active For 3 Days In Gwalior, Chambal Sagar Division; Moderate To Heavy Rain
भोपाल16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल में हल्की बारिश का दौर जारी है। इससे बड़ा तालाब में पानी का लेवल नहीं बढ़ रहा है। तालाब अभी भी करीब ढाई फीट खाली है।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में अगले 2 से 3 दिन तक मानसूनी सिस्टम एक्टिव रहेगा। इस कारण कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी जिलों में धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। यहां हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर में तेज बारिश होने का अनुमान है। कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
अगले दो से तीन दिन रहेगी एक्टिविटी
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि लो प्रेशर एरिया और चक्रवाती घेरा बना था, जो कमजोर होकर चक्रवाती घेरे में बदल गया है। अभी यह पश्चिम-उत्तर हिस्से में है। इसके चलते पिछले 24 घंटे में कई जिलों में मध्यम से भारी और हल्की बारिश हुई। मंगलवार को यह सिस्टम उत्तर से आगे बढ़कर पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पहुंच जाएगा। इससे ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में अगले दो-तीन दिन तक मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। बाकी जिलों में मौसम साफ हो जाएगी। हल्की बूंदाबांदी होती रहेगी।

नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा के पानी का लेवल 949 फीट पर है।
पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसम
प्रदेश में सोमवार को इंदौर, उज्जैन में हल्की बारिश हुई। वहीं, गुना, सतना, मलाजखंड, धार, शिवपुरी और सागर में भी बूंदाबांदी हुई। नर्मदापुरम में तवा बांध के गेट तीसरे दिन सोमवार को भी खुले रहे। हालांकि, 3 गेट ही 4 फीट तक खोलकर रखे गए। इससे पहले 5 गेट 8 फीट तक खोलकर पानी छोड़ा गया था। तवा का पानी नर्मदा में मिलता है। इससे नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा के पानी का लेवल 949 फीट पर रहा।

MP के पश्चिमी हिस्से में 9% कम बारिश
मध्यप्रदेश में अब तक हुई सामान्य बारिश का आंकड़ा 6% कम है। पूर्वी प्रदेश में 3% जबकि पश्चिमी हिस्से में 9% कम बारिश हुई है।
इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश
- प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। यहां अब तक हुई बारिश का आंकड़ा 41 इंच से अधिक है।
- सिवनी में 37 इंच, मंडला-जबलपुर में 35, डिंडोरी में 34 से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
- इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच या इससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
- दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में आंकड़ा 24 इंच से अधिक है।
इन जिलों में कम बारिश
- खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर में सबसे कम कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 20 इंच से कम है।
कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
- तेज बारिश: ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर में तेज बारिश होने का अनुमान है। कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
- हल्की बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, सिंगरौली, सीधी, रीवा, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश का दौर रहेगा।
5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल: यहां हल्की बारिश हो सकती है। कोलार, बैरागढ़ और बैरसिया में मौसम बदला रहेगा।
- इंदौर: धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
- ग्वालियर: भारी बारिश का अलर्ट है। संभाग में भी तेज बारिश हो सकती है।
- जबलपुर: मौसम बदला रहेगा। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होगी।
- उज्जैन: यहां बूंदाबांदी होने का अनुमान है। जिले में भी मौसम बदला रहेगा।
[ad_2]
Source link



