[ad_1]
उज्जैन29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें में कितनी दवाइयां उपलब्ध है… जिनमें से मरीजों को कितनी दवाइयां मुफ्त में मिल पा रही है। इसकी पड़ताल अब एसडीएम को करना होगी और एक सप्ताह में कलेक्टर को रिपोर्ट देना होगी।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले के सभी एसडीएम को सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर नि:शुल्क उपलब्ध दवाइयों का सूची अनुसार परीक्षण करने के आदेश दिए हैं। उन्हें एक सप्ताह में वे कलेक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें में 373 प्रकार की दवाइयां व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्राें में 448 प्रकार की दवाएं नि:शुल्क प्रदान किए जाने का प्रावधान है, जो कि स्वास्थ्य केंद्राें में कितनी मात्रा में उपलब्ध है, इसका परीक्षण सभी एसडीएम करेंगे। कलेक्टर ने इसे लेकर टीएल बैठक में मंगलवार को आदेश जारी किए हैं।
पंचक्रोशी मार्ग के लिए कार्ययोजना बनाएं
कलेक्टर ने बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को पंचक्रोशी मार्ग के विभिन्न पड़ाव पर प्रत्येक पड़ाव के लिए तीन-तीन करोड़ रुपए की स्थाई संरचना, जिसमें 25 से अधिक शौचालय व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हों, निर्माण करने के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के आदेश दिए। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड में ई-केवायसी, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा उद्योग केंद्र द्वारा संचालित सीखो कमाओ योजना की समीक्षा की। उन्होंने ई-केवायसी एवं सीखो कमाओ योजना की प्रगति अपेक्षित न होने पर असंतोष जताया है।
[ad_2]
Source link



