Home मध्यप्रदेश Rigging in the ration of the poor in Daboh | सेल्समेन पर्ची...

Rigging in the ration of the poor in Daboh | सेल्समेन पर्ची देकर नहीं बांटता था राशन, ग्रामीणों की शिकायत पर हटेंगे

42
0

[ad_1]

भिंडएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
खाद्य आपूर्ति अफसर ने दबोह के ज्ञानपुरा गांव के मारपुरा में ऐसे हितग्राहियों को बुलाया जिन्हें सेल्समेन ने पर्ची देकर नहीं दिया था राशन। ऐसे हितग्राहियों को राशन बंटवाया। - Dainik Bhaskar

खाद्य आपूर्ति अफसर ने दबोह के ज्ञानपुरा गांव के मारपुरा में ऐसे हितग्राहियों को बुलाया जिन्हें सेल्समेन ने पर्ची देकर नहीं दिया था राशन। ऐसे हितग्राहियों को राशन बंटवाया।

भिंड के दबोह क्षेत्र के ज्ञानपुरा के मारपुरा में सरकारी राशन की दुकान से पिछले कुछ महीने से राशन बांटने में गड़बड़ी हो रही है। यहां तैनात सेल्समेन अवधेश कौरव की पिछले कुछ महीनों से लगातार राशन बांटने में गड़बड़ी करते आ रहे है। इस बात की शिकायत जिला मुख्यालय पर की गई।

इस शिकायत की जांच करने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ अफसर सुनील मुदगल को तैनात किया गया। सरकारी अफसर मौके पर पहुंचे ओर पूरे मामले की पड़ताल की। इसके अब उनके द्वारा शासन को सेल्समेन हटाए जाने की रिपोर्ट दी गई है।

खाद्य आपूर्ति अफसर ने राशन बंटवाया

दरअसल मामला यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी राशन की दुकानों पर धांधली का खेल रूक नहीं रहा है। पिछले दिनों ज्ञानपुरा के मारपुरा में स्थित सरकारी राशन की दुकान पर सेल्समेन अवधेश कौरव द्वारा गरीबों के हक का राशन बांटने में गड़बड़ी की शिकायत कुछ ग्रामीणों ने पिछले दिनों लहार में प्रशासनिक अफसरों से की। इसके बाद कुछ ग्रामीण भिंड पहुंचे और अपनी शिकायत कलेक्टर के समक्ष दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जांच अफसर के तौर पर कनिष्ठ अफसर सुनील मुदगल को शनिवार को भेजा गया था। यहां ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई।

शिकायत कर्ताओं ने बताया कि खाद्यान्न की पर्ची देकर सेल्समेन ने चलता कर दिया था। इसके बाद खाद्य आपूर्ति के कनिष्ठ अफसर ने राशन दुकान में पाया। इसके बाद ऐसे ग्रामीणों को बुलाया गया जिनकी राशन की पर्ची काटकर सेल्समेन नहीं दिया था। खाद्य आपूर्ति अफसर ने स्वयं की मौजूदगी में राशन को बंटवाया।

ग्रामीणों ने हटाए जाने की रखी मांग

इस पूरे मामले के कनिष्ठ अफसर मुदगल ने दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए बताया कि सेल्समेन कौरव की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। मौके पर पहुंचकर शिकायत सही पाई गई। जिन लोगों को पूर्व में पर्ची देकर राशन नहीं मिला था ऐसे लोगों को राशन बंटवाया गया। ग्रामीणों ने इसी समय सेल्समेन को हटाने की मांग रखी। ये जांच रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। ज्ञानपुरा के मारपुरा में दूसरा सेल्समेन तैनात किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here