Home मध्यप्रदेश Big action of Bhopal Municipal Corporation on | मिलेनियम कॉलेज की बस,...

Big action of Bhopal Municipal Corporation on | मिलेनियम कॉलेज की बस, शाहजहांनाबाद में तीन दुकानें कुर्क; प्रॉपर्टी टैक्स के 11 लाख रु. बकाया

15
0

[ad_1]

भोपाल44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नगर निगम के अमले ने सोमवार को बकायादारों पर कार्रवाई की। - Dainik Bhaskar

नगर निगम के अमले ने सोमवार को बकायादारों पर कार्रवाई की।

भोपाल नगर निगम आर्थिक संकट से जूझ रही है। इसलिए अब प्रॉपर्टी टैक्स और जलकर बकायादारों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को निगम अमले ने मिलेनियम कॉलेज की बस और शाहजहांनाबाद में तीन दुकानें कुर्क कर ली। इन पर 11 लाख रुपए से ज्यादा राशि बकाया है।

निगम अमले ने जोन क्रमांक-21 के अंतर्गत मिलेनियम कॉलेज पर उपभोक्ता प्रभार के 11 लाख रुपए से अधिक बकाया होने पर एक बस को कुर्क कर अधिग्रहण की कार्रवाई की। साथ ही जोन क्रमांक-3 के वार्ड-11 के अंतर्गत शाहजहांनाबाद पानी की टंकी के पास स्थित निगम की दुकानों पर बकाया राशि का भुगतान न करने पर 3 दुकानों पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई। दुकान क्रमांक-5 पर 31 हजार 471 रुपए, दुकान क्रमांक-6 पर 17 हजार 610 रुपए और दुकान क्रमांक-9 पर 44 हजार 255 रुपए बकाया है। तालाबंदी की कार्रवाई किए जाने पर दुकान क्रमांक-5 एवं 6 के दुकानदारों ने बकाया राशि निगम कार्यालय में जमा कराई।

यहां भी कार्रवाई
जोन क्रमांक-4 के वार्ड-18 अंतर्गत हमीदिया रोड स्थित मेसर्स आलीशान सेंटर पर 38 लाख 83 हजार 183 रुपए बकाया होने पर कुर्की की कार्रवाई की गई। वार्ड क्रमांक-40 अंतर्गत नूरजहां पति अब्दुल रईस खां निवासी जगन्नाथ कॉलोनी पर 85 हजार से अधिक राशि बकाया होने, पुष्पा शर्मा निवासी जगन्नाथ कॉलोनी पर 36 हजार से अधिक राशि बकाया होने और मुश्ताक अहमद निवासी बाग उमराव दुल्हा पर 71 हजार से अधिक राशि बकाया होने पर कुर्की की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही जलकर की राशि जमा न करने वाले बकायादारों पर कार्रवाई करते हुए 15 नल कनेक्शन विच्छेद किए गए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here