[ad_1]
इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के कस्तूर सिनेमा में गदर 2 मूवीं देखने के दौरान विवाद हो गया। गंगवाल बस स्टेंड पर पाईट पर खड़े एसीपी मौके पर पहुंचे ओर यहां युवको की जमकर खबर ली। छेड़छाड़ करने के चलते उनकी मौके पर ही पिटाई की ओर उन्हें थाने रवाना किया। इधर महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ करने ओर धमकाने के मामले में कारवाई की गई।
एसीपी हेमन्त चौहान अपनी रविवार रात काम्बिग गश्त कर रहे थे। इस दौरान उनकी टीम को सूचना मिली कि कस्तूर सिनेमा में कुछ युवक युवतियों के बीच विवाद हो रहा है। सूचना के बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पांच युवकों का विवाद चल रहा था। जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली तो 26 साल की महिला ने बताया कि वह टेली कॉलिग का काम करती है। उसके पति ओर पारिवारिक लोगो के साथ मूवी देखने पहुंची तो नजदीक ही बैठे सभी युवक अश्लील कमेंट्स कर रहे थे। इस पर उन्होंने रोक टोक की तो वह विवाद करने लगे। इस दौरान युवकों ने उन्हें अश्लील इशारें किये ओर मारपीट करने लगे।
मौके पर धुनाई,पांच के खिलाफ केस दर्ज
एसीपी चौहान ओर टीआई ने युवकों की मौके पर जमकर खबर ली। इसके बाद महिला को छत्रीपुरा थाने भेजा यहां पीड़िता की शिकायत पर यश पुत्र रमेश शर्मा निवासी राजमोहल्ला,मिथुन पुत्र बाबूलाल सैनी निवासी हरिओम नगर,शुभम पुत्र देवेन्द्र पंवार निवासी जनता कॉलोनी,डैनी ताडी पुत्र भीमशंकर जाट निवासी शक्ति नगर एअरपोर्ट ओर नवीन पुत्र अशोक चौहान निवासी हुकुमचंद कॉलोनी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित कई धाराओं मे केस दर्ज किया गया है।
सभी थानो में चौराहे पर चली चेंकिग
कमिश्नर मकरंद देउस्कर के आदेश के बाद तीसरें दिन भी काम्बिग गश्त जारी रही। जिसमें चारो जोन में कई बदमाशों को चेक करने के साथ चौराहे पर नशा करने वाले ओर खुले में शराब पीने वाले लोगो पर कारवाई की गई। इधर कलेक्टर इलैया टी राजा भी रात में सड़को पर उतरे उन्होंने नाईट में बीआरटीएस पर खुली दुकानों को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। अफसर सुबह पांच बजे तक सड़को पर नजर आए। कई शराब पीने वाले वाहनों चालको को गाड़ी सहित थाने भेजा गया।
[ad_2]
Source link



