[ad_1]
श्योपुर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तेज रफ्तार में आ रही पिकअप गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर की थी कि, एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है।
घटना विजयपुर थाना इलाके के गोहटा रोड की है। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार विजयपुर के अनीदा गांव से बस स्टैंड के लिए जा रहे कल्ला रावत नाम के युवक की मौके पर मौत हो गई।
जबकि, उसकी पत्नी और जीजा रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। रामकेश को विजयपुर से ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। घटना के बाद आरोपी लोडिंग वाहन चालक मौके से फरार हो गया है विजयपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर के शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है।
[ad_2]
Source link

