[ad_1]
भिंड25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

महात्मा फुले पार्क का वायदा पूरा न होने पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट न करने की शपथ लेते हुए लोग।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही 39 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है। भिंड जिले की गोहद विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार लाल सिंह आर्य को बनाया गया है। अब लालसिंह आर्य को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद क्षेत्र में राजनीति गहरा गई है। गोहद विधानसभा के मौ नगर पंचायत क्षेत्र से दो तस्वीर सामने आई हैं। यहां कुछ लोगों की ओर से मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग में महात्मा फुले पार्क को लेकर वर्ष 2017 में लाल सिंह आर्य द्वारा निर्माण कराए जाने का वायदा किए जाने की बात रखी गई। यह पार्क का कार्य पूरा न होने पर युवाओं ने लाल सिंह आर्य के पक्ष में मतदान न करने की सामूहिक रूप से शपथ ली है। यह वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो सामने आने के बाद कुशवाहा समाज के लोगों ने एक बैठक आयोजित की है।

बीजेपी प्रत्याशी लालसिंह आर्य के पक्ष में बैठक हिस्सा लेते कुशवाहा समाज के लोग।
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में हुई बैठक
बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष पंकज कुशवाहा के निवास पर कुशवाहा समाज की एक वृहत्त बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कुशवाहा समाज के हितों की बात को रखते हुए बीजेपी के प्रत्याशी द्वारा किए गए कार्यों को भी गिनाया गया है। इस दौरान कुशवाहा समाज के लोगों ने लाल सिंह के पक्ष में एकजुट होकर प्रचार प्रसार में हिस्सा लेते हुए मतदान कराए जाने की भी शपथ ली है। इस तरह बीजेपी प्रत्याशी को लेकर एक ही समाज के लोग दो धड़ों में बढ़ते नजर आ रहे हैं।
[ad_2]
Source link



