Home मध्यप्रदेश Police caught more than 500 mobiles | लूट ओर चोरी की वारदातों...

Police caught more than 500 mobiles | लूट ओर चोरी की वारदातों के बाद खरीदते था मोबाइल व्यापारी

14
0

[ad_1]

इंदौर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर की रावजी बाजार पुलिस ने करीब 500 मोबाइल जब्त किये है। देर रात पुलिस एक वारदात के बाद पकड़ाए आरोपियों से पूछताछ के बाद यहां तक पहुंची। मोबाइल जिस घर में मिलें। वह व्यापारी पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर फरार हो गया। उसके यहां से कर्मचारी पकड़ाया है। फिलहाल पकड़ाए युवक से पूछताछ की जा रही है। अफसर इस मामले में जल्द खुलासा करेगे। रावजी बाजार पुलिस ने पिछले दिनों एक वारदात के मामले में अर्जुनपुरा मल्टी में रहने वाले विक्की को पकड़ा था। आरोपी ने वारदात के बाद मोबाइल ऑटो चालक अरूण को बेचने की बात की। इसके बाद जब अरूण को पुलिस थाने लेकर आई तो यहां से कृष्णा सिसौदिया नाम के अन्य ऑटो चालक को पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह राजमल कॉलोनी में रहने वाले मोबाइल व्यापारी जितेन्द्र वाधवानी को मोबाइल बेचता है। जब पुलिस के आला अफसर यहां पहुंचे तो यहां करीब 500 से अधिक मोबाइल पुलिस को मिलें। पुलिस को यहां कमरे से हेंमत नाम का युवक मिला है। जो जितेन्द्र के लिये काम करता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जल्द खुलासा करने की बात कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here