Home मध्यप्रदेश Notice to 110 block level officers in Sagar district | काम में...

Notice to 110 block level officers in Sagar district | काम में लापरवाही बरतने पर थमाए कारण बताओ नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब

13
0

[ad_1]

सागर39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतिकात्मक फोटो।

सागर में कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले के सभी ब्लॉक लेवल ऑफिसर की मॉनिटरिंग करने की निर्देश दिए थे। जिसके तहत सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मॉनिटरिंग के दौरान पाया गया कि जिले के 110 से अधिक बीएलओ द्वारा संतुष्टि पूर्ण कार्य नहीं किया गया। जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि सागर, नरयावली के 66 बीएलओ समेत जिले के 110 ब्लॉक लेवल ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। सभी 110 ब्लॉक लेवल ऑफिसर को 3 दिन में जवाब देना होगा। संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं होने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। सर्वाधिक ब्लॉक लेवल ऑफिसर नरयावली विधानसभा क्षेत्र के हैं। जिनमें 49 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। नरयावली विधानसभा क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी विजय डेहरिया ने बताया कि जिन बीएलओ द्वारा संतुष्टि पूर्ण कार्य नहीं किया गया है। उनमें 6, 9, 11, 12, 18, 21, 24, 25, 28, 29, 30, 32, 36, 217, 228, 237, 242, 244, 245, 246, 260, 263, 268, 49, 50, 63, 67, 70, 71, 72, 78, 79, 83, 90, 98, 103, 104, 108, 126, 130, 131, 132, 139, 142, 151, 183, 186, 192, 203, 210 हैं।
खुरई के 66 और बीना के 9 बीएलओ को नोटिस
इसी प्रकार सागर विधानसभा क्षेत्र की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सागर के 17 ब्लॉक लेवल अधिकारी, दो सुपरवाइजर को नोटिस जारी किए गए हैं। जिनमें विजय जैन, एनके जैन, अनुपम मिश्रा, मीणा जाट, नीतू लारिया, मीना विश्वकर्मा, कमलेश दुबे, सुरेंद्र महावत, मीणा, आरती जैन, सुरेश तिवारी, माधुरी शुक्ला, कनकलता भट्ट, सरोज सोनी, वंदना पाराशर, महादेव राजपूत, अजय रैकवार, विजय कारपेंटर, ममता यादव शामिल हैं। साथ ही खुरई अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के द्वारा 66 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जबकि बीना के 9, राहतगढ़ के दो, बंडा के पांच और देवरी के 6 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। सभी से 3 दिन में नोटिस का जवाब मांगा गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here