Home मध्यप्रदेश Katiya Samaj organized Kanwar Yatra in Shravan month | पिछले 6 साल...

Katiya Samaj organized Kanwar Yatra in Shravan month | पिछले 6 साल से निकाल रहे, 22 किमी दूर असीरगढ़ पहुंची कांवड़

14
0

[ad_1]

बुरहानपुर (म.प्र.)15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कतिया समाज द्वारा पिछले 6 वर्षां से श्रावण मास में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। इसी के तहत रविवार को भी ताप्ती आंचल कतिया समाज के युवा अध्यक्ष मनोज भैसारे के तत्वाधान में उपनगर लालबाग के सांई मंदिर से कांवड़ यात्रा निकाली गई।

कांवड़ यात्रा सांई मंदिर से निकालते हुए उपनगर लालबाग के विभिन्न मार्गो से होते हुए 22 किमी दूर आसीगरगढ़ किले में स्थित महादेव मंदिर पैदल पहुंची, जहां पर मां ताप्ती के जल से भोलेनाथ का पूजन करने के साथ अभिषेक किया गया। कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में समाज के युवा व वरिष्ठजनों सहित महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान बैड बाजे की धुन पर युवा बोल बम व हर हर महादेव के भजनों पर जमकर थिकरते नजर आए।

ताप्ती आंचल कतिया समाज की कांवड़ यात्रा में अखिल भारतीय प्रांतीय महासभा के अध्यक्ष महेश कुल्हारे, ताप्ती आंचल कतिया समाज के जिला अध्यक्ष गणेश दुनगे, सचिव राकेश सेजकर, नर्मदा सेजकर, शिव सेजकर, दिपक सेजकर, राहुल सांगुले, छोटेलाल सेजकर, दिनेश दुनगे, राहुल मंडलेकर, जगदीश काजवे, कमल सेजकर, प्रदीप चावड़ा सहित अनेकों की संख्या में समाजनजन महिलाएं उपस्थित रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here