[ad_1]
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

एक रिसोर्ट में हुए रोटरी क्लब के फंक्शन में रोटरी क्लब ऑफ इंदौर चोइथराम की अध्यक्ष के रूप में रविवार को शहर की वरिष्ठ समाजसेविका किरण घुम्मन को चुना गया। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रितु ग्रोवर की अध्यक्षता, इंस्टॉलेशन ऑफिसर डीजीएन रोटेरियन सुशील मल्होत्रा एवं एजी रोटेरियन कमलेश माहेश्वरी ने किरण घुम्मन को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही नए सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर किरण घुम्मन ने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्रों पर खास ध्यान देंगे, जिसमें हमें तय करेंगे कि लोगों को बेहतर शिक्षा और बेहतर चिकित्सा कैसे मिल सकती है। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किस तरह इन सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सकता है। हम इन सभी दिशा में काम करेंगे।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सुखदेव सिंह घुम्मन, धर्मेंद्र बड़े, अर्चना मेहता, अमिताभ चटर्जी, दिनेश शर्मा, नीलम सेठी, पंकज जैन, संगीता शर्मा, रूबी सलूजा, पीनल नवनीत भट्ट के साथ ही शहर की नामचीन हस्ती इंटरनेशल हॉकी प्लेयर मीर रंजन नेगी, विनीता नेगी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में इंदौर के अन्य रोटरी क्लब के कई अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निधि चटर्जी, अनुजा तावसे, नमिता शर्मा, फाउंडर प्रेसिडेंट तेजस मेहता ने किया।

संबोधित करती हुईं किरण घुम्मन।

धर्मेंद्र बड़े, बीच में किरण घुम्मन और रितु ग्रोवर।

इंस्टॉलेशन सेरेमनी में मौजूद अतिथि और रोटेरियन।

समारोह के शुभारंभ पर दीप प्रज्ज्वलित करती हुईं किरण घुम्मन और रितु ग्रोवर।
[ad_2]
Source link

