Home मध्यप्रदेश Booth workers conference held in the evening | कांग्रेस के 2 विधायकों...

Booth workers conference held in the evening | कांग्रेस के 2 विधायकों ने बताए जीत के रास्ते, पूरे प्रदेश में कांग्रेस की जीत का माहौल बना हुआ है – रीना बौरासी सेतिया

53
0

[ad_1]

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सांवेर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आयोजित किए गए बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के 2 विधायकों ने कहा कि मंडलम और सेक्टर को मजबूत कर के हम चुनाव की जीत को सुनिश्चित कर सकते हैं हमें इस पर ध्यान देना होगा। सांवेर नगर के अंकित परिसर में 117 गांव के मतदान केंद्रों के बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जन्म जयंती के दिन इस आयोजन की शुरुआत राजीव जी के स्मरण और उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।

मंडल और सेक्टर से मिलती है जीत की चाबी – संजय शुक्ला

इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक संजय शुक्ला ने कहा – चुनाव में जीत की चाबी मंडल और सेक्टर से ही मिलती है। हमें इसे मजबूत करना होगा। हम इसे जितना मजबूत कर लेंगे उतना ही हमारी जीत सुनिश्चित रहेगी। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में हालात बदल गए हैं। पिछले 3 साल में रीना बोरासी सेतिया ने जिस तरह से मेहनत की है, वह इस क्षेत्र का बच्चा-बच्चा जानता है। इतनी अवधि तक हर नागरिक के सुख और दुख में शामिल होकर उन्होंने इस क्षेत्र और यहां के नागरिकों के प्रति अपने वचनबद्धता को जग जाहिर कर दिया है।

मतदाता सूची को सही तरीके से जांचना होगा – विशाल पटेल

विधायक विशाल पटेल ने कहा – मतदाता सूची के परीक्षण के कार्य को हमें गंभीरता से लेना होगा। जब तक हम मतदाता सूची को सही तरीके से नहीं जांच लेंगे तब तक हमारी जीत का रास्ता नहीं खुलेगा। इसके पहले जब इंदौर तहसील के बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ था, तब भी मैं उसमें पहुंचा था और आज यहां भी आया हूं। इन दोनों सम्मेलन में जितनी बड़ी संख्या में बूथ स्तर के कार्यकर्ता जमा हुए हैं वह निश्चित तौर पर स्वागत योग्य है। रीना बौरासी सेतिया जितना कम कर रही है उस काम को हम सभी को समझना होगा।

बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करती रीना बौरासी सेतिया।

बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करती रीना बौरासी सेतिया।

किसान का हाथ कांग्रेस के साथ है – रीता बौरासी सेतिया

इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव रीना बौरासी सेतिया ने कहा – पूरे प्रदेश में कांग्रेस की जीत का माहौल बना हुआ है। किसान का हाथ कांग्रेस के साथ है। आरोप लगाते हुए कहा ऐसे में भाजपा धनबल के दम पर चुनाव जीतने की तैयारी में है। इन लोगों की इच्छा वोट खरीदने की है व लाडली बहन योजना के तहत बहनों को जो कांग्रेस की घोषणा से डर कर एक हजार की सहायता राशि दी जा रही है, उसके एवज में बहनों से वोट लेने का सौदा करने के लिए प्रदेश की सरकार उतावली है। हमें इस बात का ध्यान रखना होगा और इस बार इन सौदागरों के मंसूबों को पूरा नहीं होने देना है।

बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में शामिल हुए कांग्रेसजन।

बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में शामिल हुए कांग्रेसजन।

पिछले तीन साल में रीना ने एक-एक गांव का 10-10 बार दौरा किया – बलराम पटेल

इस मौके पर इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष बलराम पटेल ने कहा – यह पहला मौका है जब सांवेर में चुनाव मैदान में उतरने से पहले कोई प्रत्याशी गांव – गांव के इतने ज्यादा दौरे कर चुका है कि हर गांव में महिला – पुरुष सभी उसे अच्छी तरह जानने लगे हैं और वह भी हर गांव की समस्या तथा प्राथमिकता से वाकिफ है। पिछले 3 साल में रीना बौरासी सेतिया ने एक-एक गांव में 10-10 बार दौरा कर लिया है । इस अवसर पर इंदौर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता डोगरे भी उपस्थित थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here