Home मध्यप्रदेश Amit Shah again on Madhya Pradesh tour today | भोपाल में गरीब...

Amit Shah again on Madhya Pradesh tour today | भोपाल में गरीब कल्याण महा अभियान का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे; ग्वालियर में लेंगे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

17
0

[ad_1]

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महा अभियान 2003-2023 तक का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा सरकार की तुलनात्मक तस्वीर पब्लिक के बीच रखी जाएगी।

शाह केंद्र में मोदी सरकार और एमपी में शिवराज सरकार की योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में आए बदलाव के आंकडे़ भी रिपोर्ट में रखेंगे। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।

मिनट टू मिनट जानिए शाह का दौरा

शाह दोपहर 12ः10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 12ः25 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महा अभियान 2003-2023 का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। दोपहर 2.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। वे 3ः35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। 3.55 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय में बने अटल सभागार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे। शाम 5.30 बजे पार्टी के नेताओं को मार्गदर्शन देंगे। शाह रात 7.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

ग्वालियर का अटल सभागार, जहां अमित शाह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे।

ग्वालियर का अटल सभागार, जहां अमित शाह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे।

केंद्र की इन योजनाओं पर होगा फोकस

  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
  • आयुष्मान भारत योजना
  • आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

मप्र की इन योजनाओं की तस्वीर रखी जाएगी

  • लाड़ली लक्ष्मी योजना
  • मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
  • साइकिल वितरण योजना
  • मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
  • मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

भूपेंद्र सिंह इस बार भी मिनिस्टर इन वेटिंग नहीं

प्रधानमंत्री के भोपाल और ग्वालियर प्रवास के लिए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट को मिनिस्टर इन वेटिंग नॉमिनेट किया गया है। भोपाल में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शाह की अगवानी और विदाई करेंगे जबकि ग्वालियर में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

शाह के इस दौरे में भी भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह को मिनिस्टर इन वेटिंग नहीं बनाया गया है। लोकायुक्त द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच शुरू होने के बाद से बीजेपी के बड़े नेताओं के कार्यक्रमों में भूपेंद्र सिंह को दूर रखा जा रहा है।

भोपाल में मिंटो हॉल के आसपास नो फ्लाइंग जोन

अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। उनके कार्यक्रम स्थल से तीन किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग और रेड जोन घोषित किया गया है। यह आदेश रविवार तड़के से ही लागू हो गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 सहित अन्य एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

राजधानी में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

यातायात प्रबंधन पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अन्य रुट की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here