Home मध्यप्रदेश Three arrested for robbing Cancer Hills, five absconding | युवकों की मारपीट...

Three arrested for robbing Cancer Hills, five absconding | युवकों की मारपीट कर सोने की चेन ,मोबाइल लूट कर भागे थे

33
0

[ad_1]

ग्वालियर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
लूट का खुलासा करती पुलिस - Dainik Bhaskar

लूट का खुलासा करती पुलिस

  • क्राइम ब्रांच को मिली सफलता

ग्वालियर क्राइम ब्रांच व कंपू पुलिस ने एक सप्ताह पहले कैंसर हिल्स पर मारपीट कर चेन, मोबाइल लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आठ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। पांच आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर बदमाशों को गुढ़ा गुढी का नाका इलाके से पकड़ा है। इनके पास से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली गई है। अब पुलिस पूछताछ कर रही है कि शहर की और कोई वारदात को तो इन्होंने अंजाम नहीं दिया है।

बदमाशों ने युवकों से लूटी गई चैन को दतिया के एक सुनार को बेच दिया था। बदमाशों की निशानदेही पर दतिया से सुनार से चेन बरामद कर ली है। बदमाशों ने जो मोबाइल युवकों से लूटा था उस मोबाइल को वारदात के बाद तोड़कर फेंक दिया था। पुलिस अब उस टूटे हुए मोबाइल को भी तलाश कर रही है। बदमाशों का कहना है कि उन्होंने युवाओं को लूटने से पहले उसी रास्ते पर जा रही दो गाड़ियों पर पत्थर फेंक कर उन्हें लूटने की कोशिश की थी, लेकिन वाहन चालकों ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी थी। उसी वक्त यह दोनों युवक उन्हे आते हुए दिखे तो उन्होंने उनके साथ लूट की बारात की थी।

लूटी गई चेन दतिया में बेच दी थी, पुलिस ने की बरामद

लूटी गई चेन दतिया में बेच दी थी, पुलिस ने की बरामद

ऐसे समझिए पूरा मामला
ग्वालियर के झांसी रोड स्थित हरिशंकर पुरम निवासी नीवेश पाण्डे पुत्र मनोज पाण्डे 12 अगस्त की रात को अपने दोस्त अंकित के साथ कैंसर पहाड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने गया था। पार्टी करने के बाद वह दोनों एक्टिवा से घर जाने के लिए निकले। करीब पांच सौ मीटर दूर पहुंचे ही थे कि अचानक सड़क पर 1 दर्जन से अधिक बदमाश उनकी गाड़ी के सामने आ गए। बदमाशों को बचाने के लिए जैसे ही अंकित ने गाड़ी के ब्रेक लगाए तो बदमाश उन्हें जबरन अपने साथ झाडिय़ों में खींच ले गए और कपड़ों की तलाशी लेने लगे। जब उस पर कुछ नहीं मिला तो बदमाशों ने उसकी बेरहमी से मारपीट की थी। वहीं, दूसरे युवक नीवेश पाण्डे को पकड़ कर खड़े बदमाश ने उसकी भी मारपीट कर गले से सोने की चेन और गणेश जी का लॉकेट और मोबाइल छीन कर भाग गए थे भागते बाद बदमाश उनकी एक्टिवा की चाबी भी निकाल कर ले गए थे।
बदमाशों ने बेरहमी से पीटा था युवकों को
बदमाशों के भागने के बाद दोनों युवक किसी तरह अपनी एक्टिवा को धक्का मार कर अपने घर पहुंचे थे क्योंकि रात ज्यादा हो गई थी इसलिए वह पुलिस के पास शिकायत करने नहीं गए थे लेकिन जब सुबह हुई तो वह पुलिस थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे थे और बदमाशों की तलाश के लिए रास्ते पर लगे सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की थी।
यह हुई है लुटेरों की पहचान
पूछताछ करने पर पकड़े गए बदमाशों ने अपना 19 वर्षीय विशाल पवैया पुत्र दीपक रजक निवासी इंदरलोक गार्डन के पीछे माधवगंज, 20 वर्षीय राज गुर्जर पुत्र हरिराम गुर्जर निवासी गुड़ी पहाड़िया कंपू, 19 वर्षीय सोनू जाटव पुत्र रमेश जाटव निवासी बालाजीपुरम माधवगंज में रहने वाले के रूप में हुई है। वहीं बदमाशों के पांच साथी फरार है जिनकी पुलिस लगातार तलाश के लिए उनके संबंधित ठिकानों पर ताबिश दे रही है।
पुलिस का कहना
क्राइम ब्रांच सीएसपी केएम शियाज के.एम का कहना है कि कैंसर पहाड़िया पर बीते दिनों दो युवकों के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवकों से लूटी गई चेन भी बदमाशों से बरामद कर ली है, बदमाशों के अभी पांच साथी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here