[ad_1]
डिंडौरी22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डिंडौरी जनपद पंचायत क्षेत्र के देवरी गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को बिजली की की समस्या को लेकर होकर डिंडौरी-नेवसा मार्ग में जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया बिजली कंपनी के अधिकारियों को लेकर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाइश दी और जब लाइन सुधार शुरू किया गया, तब ग्रामीण माने और जाम खोल दिया।
देवरी गांव के करण दास, छविदास, उजियार दास ने बताया कि छह माह से बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं। एक माह से तो गांव में बिजली ही नहीं आ रही है, जबकि हर महीने बिजली बिल आ रहा है। यहां पदस्थ लाइनमैन ग्रामीणों से अभद्रता करता है। बिजली न होने से गांव में नल जल योजना बंद पड़ी है। गांव में पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
गांव के लोगों को गेहूं पिसवाने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के सभी काम बंद पड़े हैं। महिलाएं केवाईसी कराने के लिए भटक रही है। देववती ने अधिकारियों के सामने बताया कि लाइनमैन यशवंत वनवासी को बताया कि लाइन खराब है, तो वह कहता है महिलाएं खंभे चढ़ जाएं लाइन सुधार दें। परेशान होकर मजबूरन सड़क जाम करना पड़ा।
भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया को फोन लगाए हैं, तब कहीं जाकर विद्युत विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। एक्सक्यूटिव इंजीनियर आरके बघेल का कहना है कि गांव में विद्युत लाइन का सुधार शुरू करवा दिया है, जल्द लाइन चालू करवा दी जाएगी। लाइनमैन यशवंत वनवासी की शिकायत मिली है कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
Source link



