[ad_1]
आलीराजपुर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अलीराजपुर जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में आयोजित स्वीप गतिविधियों को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के अंतर्गत रैली निकाल रहे है।
महिलाएं स्वयं मतदान की शपथ लेकर अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य पूरे उत्साह से कर रही है। इस आयोजन में समूह से जुड़ी महिलाएं पूरे उत्साह से भाग ले रही है। वहीं अधिकारी-कर्मचारीगण कार्यालय परिसर में मतदान की शपथ लेकर अन्य मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयासों को प्रभावी तरीके से किए जाने के प्रयास कर रहे है।

वहीं जिले की समस्त हायर सेकेंडरी स्कूलों में युवा विद्यार्थी मतदाता जागरूकता गतिविधियों के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने की शपथ ले रहे है। जिले में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों का आयोजन गांव-गांव एवं नगरीय क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link



