Home मध्यप्रदेश Sahariya family said – Forest Department got signed by persuasion | सहरिया...

Sahariya family said – Forest Department got signed by persuasion | सहरिया परिवार बोले-वन विभाग ने बहला-फुसलाकर कराए दस्तखत

36
0

[ad_1]

अशोकनगर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बहादुरपुर तहसील क्षेत्र निवासी कई आदिवासी परिवारों ने शुक्रवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि सर्वे नंबर 264, 268 वन भूमि पर करीब 40 वर्षों से निवास करते आ रहे हैं। उक्त भूमि के अलावा हमारे पास और कोई भूमि नहीं है। हमें वन विभाग के अधिकारी भूमि से बेदखल कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री एवं वनमंत्री को भी आवेदन दिया था जिसे स्वीकार करके उक्त जमीन पर पट्टे को यथास्थिति रहने का आदेश दिया था। वन विभाग के अधिकारियों ने उक्त भूमि से प्रार्थीगणों को बेदखल करने के लिए किसी दस्तावेज पर हम में से रामलाल, कमल सिंह, तकत सिंह को बुलाकर बहला-फुसलाकर धोखाधड़ी से भूमि से बेदखल करने के कागजों पर दस्तखत करा लिए। ज्ञापन में कलाबाई, मोहर बाई, पानबाई, गोविंद आदिवासी, राजाराम, इंदर सिंह, परमाल, अजब सिंह, वीरन सिंह मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here